Bhulekh Bihar 2023 – बिहार भूमि जानकारी, खेसरा/खतौनी, भू नक्शा @ biharbhumi.bihar.gov.in

लैंड रिकॉर्ड बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने Apna Khata Bihar और Bihar Bhumi Jankari पोर्टल शुरू किया है और संचालित कर रहा है | आप इस पोर्टल का उपयोग करके आप bihar land record और जमीन से संभंधित यानि खाता खेसरा बिहार जमाबंदी Bhulekh बिहार सेवाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

पोर्टलअपना खाता बिहार
और lrc बिहार भूमि
के लियेअपना खाता, खेसरा, खतौनी,
जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, देखने के लिये
(Land Record Bihar)
द्वारा लॉन्च किया गयाबिहार सरकार
के द्वारा प्रबंधितराजस्व एंव भूमि सुधार विभाग

Land Services Available on Bhulekh Bihar & Bihar Bhumi

  • अपना खाता देखे ✔
  • भू – नक्शा बिहार देखे ✔
  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे (Mutation Application) ✔
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखे (Mutation Application Status) ✔
  • ऑनलाइन एल.पी.सी. (भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र) आवेदन करे ✔
  • एल.पी.सी. आवेदन स्थिति (P.L.C. Application Status) देखे ✔
  • भू – लगान
  • परिमार्जन
  • जमाबंदी पंजी देखे ✔
  • भू – मानचित्र
  • DCLR म्युटेशन अपील कोर्ट
  • निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र
  • भू – अभिलेख एंव परिमाप निदेशालय
  • बिहार भूमि न्यायधिकरण
  • Apna Khata Bihar/Bihar Bhumi Contact Details ✔
  • Other Land Services

>> पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस

अपना खाता (RoR) खेसरा/खतौनी कैसे देखे?

अपना खाता बिहार/बिहार भूमि अधिकृत पोर्टल पर जाये

बिहार का अपना खाता (भूमि जानकारी) देखने के लिये आपको बिहार अपना खाता या फिर बिहार भूमि जमाबंदी इस पोर्टल पर जाना होगा | यह पोर्टल आपको आपको अपना Khata Khesra, रजिस्टर २ बिहार, जमाबंदी नक़ल, बिहार भूलेख नक्शा, दाखिल ख़ारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र, भू – लगान, बिहार जमाबंदी नंबर/पंजी और अन्य Land Record bihar online (भूलेख बिहार) ऑनलाइन उपलब्ध कराते है |

Apna Khata Bihar Portal
Official website of – lrc.bih.nic.in bihar (एलआरसी बिहार भूमि)

Go to Apna Khata Bihar Homepage > RoR page

Page – land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx

Step 1 – Select Land Location (जमीन का पता चुने) –

जब आप अधिकृत पोर्टल पर जायेंगे तब आपको सबसे पहले जिस जगह आपकी जमीन है उस जगह का जिला चुनना होगा दिए गए मैप में से अपने जिले पर क्लिक करे |

उसके बाद उस जिले के तहसील की सूचि आ जायेगी उसमें से आपकी जमीन जहा है नक़्शे में से उस तहसील को चुने |

Step 2 – Enter Details (जानकारी भरे) –

अपना खाता देखने के लिए पेज खुल जायेगा उस पर आपको अंचल और अपने मौजा का नाम चुने | अपना मौजा जल्द ढूंढना है तो अपने गांव का पहला अक्षर चुनकर आप जल्द ढूंढ सकते हो |

जमाबंदी नक़ल खोजने के लिए आपको निचे दिए गए २ विकल्प दिये जायेंगे उनमे से कोई भी एक चुनकर आप अपना खाता Bihar Bhulekh खोज सकते हो |

  • मौजा के समस्त खाते को देखे
  • खाता संख्या से देखे
  • खाताधारी के नाम से देखे

विकल्प चुनकर जानकारी भरे और खाता खोजे इस बटन पर क्लिक करे |

Step 3 – Select Your Abhilekh (अपना अभिलेख चुने) –

आपने जो भी जानकारी भरी होगी उस हिसाब से आपके शामे बहोत से अभिलेख की सूचि आ जायेगी उनमे से अपना अभिलेख पहचाने और देखे बटन पर क्लिक करे |

Step 4 – View Abhilekh (अधिकार अभिलेख देखे) –

अब आप अपना अभिलेख देख सकते है और अपनी जमीन की जानकारी (Land Status) की जाँच कर सकते है | इस अभिलेख में Bhumi Jankari Bihar की जमीन और मालिक की सभी जानकारी मिल जायेगी |


भू नक्शा बिहार (Map) कैसे देखे?

Page – bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/

भू नक्शा देखें के लिये आपको Bhu Naksha Bihar इस पोर्टल का इस्तेमाल करना है | यह पोर्टल केवल भू नक्शा प्रदान करने हेतु बनाया गया है |

Bhu Naksha Bihar
Official Website of Bhu Naksha Bihar

सबसे पहले आपको अपने जमीन की जगह चुननी है वह आप सूचि में से District, Circle, Mouza चुनकर कर सकते है | आप ने जो भी जगह या गांव चुना है उसका नक्शा आप के सामने आ जायेगा | इसमें से जो भी आपका खेसरा और Plot है उसपे क्लिक करे | उसके बाद Plot Info में उसके मालिक की जानकारी आ जायेगी |

अगर आपको यह नक्शा pdf फाइल में डाउनलोड करना है तो LPM Report पर क्लिक करे |


दाखिल ख़ारिज (Mutation) के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Go to Bihar Bhumi Homepage > ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे

Page – biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin

Official Website of Bihar Bhumi

Steps for दाखिल ख़ारिज (Mutation)

Step 1 – Registration –

ऑनलाइन म्युटेशन (Bihar Bhumi Sudhar) आप बिहार भूमि पोर्टल पर कर सकते है | दाखिल ख़ारिज के लिये सबसे पहले आपको बिहार भूमि खाता खेसरा पोर्टल पर Registration करना होगा वह आप अपनी Personal Details और Address Details दर्ज करके कर सकते हो | उसी के साथ आपको User ID और Password मिल जायेगा |

Step 2 – Login –

उसके बाद आपको User ID और Password का इस्तेमाल करके Login करना है |

Step 3 – Apply for Mutaion –

Login करने के बाद अपना जिला और अंचल चुने और नया दाखिल ख़ारिज आवेदन करे इस बटन पर क्लिक करदे | अब आपके सामने दाखिल ख़ारिज का Application आ जायेगा इसमें आपको सामने दी गई जानकारी भरनी है |

  • Applicant Details
  • Document Details
  • Buyer Details
  • Seller Details
  • Plot Details
  • Document Upload

सभी जानकारी भरने के बाद अपना Application एक बार Preview कर लेना और Final Submit बटन पर क्लिक कर देना | उसके बाद को दाखिल ख़ारिज आवेदन की Receipt प्राप्त होगी उसपर दाखिल ख़ारिज की सभी जानकारी होती है |


दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति (Mutation Application Status) कैसे देखे?

Go to Bihar Bhumi Homepage > दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखे

Page – parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/MutationStatus

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस यानि स्थिति जानने के लिए अपना जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष चुने | उसके बाद आप Case No या फिर Deed No डाले और Search बटन पर क्लिक करे |

तुरंत आपके सामने म्युटेशन आवेदन की सूचि आ जायेगी उसमे से अपना आवेदन चुने और View आइकॉन पर क्लिक करे |

आखिर में दाखिल ख़ारिज की स्थिति आयेगी इसमें आपको सामने दी गई जानकारी मिल जायेगी |

  • Mutation Details/Status
  • Applicant Details
  • Buyer Details
  • Seller Details
  • Plot Details

एल.पी.सी. (भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र) के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Go to Bihar Bhumi Homepage > ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन करे

Page – biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin.aspx

Step 1 – Registration/Login –

सबसे पहले आपको Personal Details और Address Details देकर Registration कर लेना है | फिर User ID और Password का इस्तेमाल करके Login कर लेना है |

Login करने के बाद अपना जिला और अंचल चुने और नया LPC आवेदन करे इस बटन पर क्लिक करे |

Step 2 – जमाबंदी का चयन करे –

LPC के लिये आपको अपने जमाबंदी का चयन करना है उसके लिये जिला, अंचल, हल्का और मौजा चुने | उसके बाद जमाबंदी खोजने के लिये सामने दिये गए विकल्प का इस्तेमाल करे और Search बटन पर क्लिक करे |

  • भाग/पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत के नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे

बाद में जमाबंदी की सूचि आ जायेगी उसमे से अपनी जमाबंदी चुने और चयन करे बटन पर क्लिक करे |

Step 3 – जमाबंदी पात्रता for PLC –

उसके बाद आपकी जमाबंदी की जानकारी आ जायेगी अगर आपने लगान भरा हुआ है तो आपको Apply for PLC यह विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे | अगर यह विकल्प नहीं है तो आप PLC के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे और आपको अन्य मैसेज दिखाई देगा |

Step 4 – PLC आवेदन के लिये जानकारी भरे और Submit करे –

PLC आवेदन का पेज खुल जायेगा इसमें आपको जमाबंदी पंजी का विवरण भी आ जायेगा | अब आपको आवेदक का विवरण यानि Applicant Details डालनी है जैसे की Personal Details और Address Details यह होने के बाद दस्तावेज में स्व-घोषणा पत्र Upload करे | उसके बाद एलपीसी आवेदन का उद्देश जो भी है वो लिखे | आखिर में Submit बटन पर क्लिक करे |

Submit करने के बाद आपको Application Receipt मिल जायेगी उसपर Application Number भी मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप PLC आवेदन की स्थिति जान सकते है |


एल.पी.सी. आवेदन स्थिति (L.P.C. Application Status) कैसे देखे?

Go to Bihar Bhumi Homepage > ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन स्थिति देखे

Page – parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/LPC_StatusNew

LPC आवेदन स्थिति देखने के लिये अपना जिला और अंचल चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे उसके बाद वित्तीय वर्ष चुने | LPC आवेदन स्थिति खोजने के लिए आपके पास दो विकल्प है | केस नंबर से खोजे और प्रमाणपत्र संख्या से खोजे इन दोनों में से कोई भी एक संख्या दर्जा करे और Search बटन पर क्लिक करे |

आखिर में आपके सामने एलपीसी आवेदन की स्थिति आयेगी |


जमाबंदी पंजी कैसे देखे?

Go to Bihar Bhumi Homepage > जमाबंदी पंजी देखे

Page – biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ViewJamabandi.aspx

जमाबंदी पंजी देखने के लिये अपना जिला और अंचल चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे उसके बाद वित्तीय वर्ष चुने | उसके बाद हल्का और मौजा चुने |

जमाबंदी पंजी खोजने के सामने दिये गए विकल्प का इस्तेमाल करे और Search बटन पर क्लिक करे |

  • भाग/पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत के नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखे

तुरंत सामने bhumi bihar की जमाबंदी पंजी की सूचि आ जायेगी उसमे से अपने जमाबंदी पंजी के सामने दिये गये देखे आइकॉन पर क्लिक करे |

आपकी जमाबंदी पंजी की प्रति आयेगी इस Jamabandi Bihar की कॉपी निकालने ने के लिये Print आइकॉन पर क्लिक करे |


Apna Khata Bihar/Bihar Bhumi Contact Details – Helpline Number

Department of Revenue and Land Reforms,
Government of Bihar
Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
Phone – 18003456215
Email – emutationbihar@gmail.com

Visit Apna Khata Bihar –>lrc.bih.nic.in
Visit Bihar Bhumi –>biharbhumi.bihar.gov.in
Visit Homepage –>landowner.co.in

State Wise: Land Records

Jharbhoomi
(Jharkhand)
UP Bhulekh
(Uttar Pradesh)
Banglarbhumi
(West Bengal)
Mahabhulekh
(Maharashtra)
CG Bhuiyan
(Chhattisgarh)
Bhulekh Odisha
(Orissa)
MP Bhulekh
(Madhya Pradesh)
Jamabandi
(Haryana)
Bhulekh UK
(Uttarakhand)
Apna Khata
(Rajasthan)
AnyRoR
(Gujarat)
Himbhoomi
(Himachal Pradesh)
Jamabandi
(Punjab)
Dharitree
(Assam)
Patta Chitta
(Tamil Nadu)
Meebhoomi
(Andhra Pradesh)
Bhoomi RTC
(Karnataka)
e Rekha
(Kerala)
TS Dharani
(Telangana)

Leave a Comment