Jharbhoomi (झारखंड) – अपना खाता, रजिस्टर II, खतियान, और अन्य जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखे।
झारखंड का राजस्व विभाग Jharbhoomi Land Record Jharkhand नामक एक ऑनलाइन पोर्टल प्रदान कराता है जो ऑनलाइन भूमि रेकॉर्ड प्रदान करता है। झारभूमि पोर्टल के कारण झारखंड में भूमि अभिलेख की जानकारी खोजना आसान हो गया है।
पोर्टल | Jharbhoomi (Jharkhand Land Record) |
के लिये | अपना खाता, खेसरा विवरण, रजिस्टर ll के लिये |
द्वारा लॉन्च किया गया | झारखण्ड सरकार |
के द्वारा प्रबंधित | राजस्व, निबंधन एंव भूमि सुधार विभाग |
Land Services Available on Jharbhoomi Jharkhand
- View Land Records > ✔
- अपना खाता देखें (अपने परिवार की अलग-अलग जगह पर जो जमीन हे उन सभी को एक ही खाते में देखे)
- रजिस्टर-II देखे
- खाता एंव रजिस्टर-II देखे (खाता संख्या के अनुसार खतियान एवम रजिस्टर 2 देखे)
- पंजी-II खेसरा वार विवरण (खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर 2 देखे)
- खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे
- ऑनलाइन आवेदन (Mutation Application) ✔
- आवेदन स्थिति (Mutation/Land Demarcation) ✔
- भूमि बैंक (Land Bank) ✔
- Online भू लगान > ✔
- रजिस्टर || देखे
- बकाया देखे
- पिछला भुगतान देखे
- ऑनलाइन भुगतान करे
- भुगतान की स्थिति
- Jharbhoomi Contact Details ✔
- Other Land Services
उपर दिये गए विकल्पो के लिए आपको अलग-अलग जानकारी देनी होती है जो भी जमीन की जानकारी आपके पास है एंव जो जानकारी आप ढूंढना चाहते हो उस हिसाब से आप विकल्प चुन सकते है।
- अपना खाता, रजिस्टर-II, पंजी -II खेसरा, खतियान Jharbhoomi Jharkhand पोर्टल पर कैसे देखे?
- झारभूमि झारखंड पोर्टल पर नये उपयोगकर्ता Register कैसे करे?
- झारभूमि झारखंड पोर्टल पर Login कैसे करे?
- Jharbhoomi Jharkhand: ऑनलाइन आवेदन (Mutation) कैसे करे?
- Jharbhoomi Jharkhand: म्युटेशन/जमीन मापी (Mutation & Land Demarcation) आवेदन स्थिति कैसे देखे?
- Jharbhoomi Jharkhand: भू नक्शा (Bhu Naksha) कैसे देखे?
- Jharbhoomi Jharkhand: भूमि बैंक (Land Bank) का विवरण कैसे देखे?
- झारभूमि झारखंड भू लगान Online
- Jharbhoomi Contact Details – Helpline Number
- State Wise: Land Records
अपना खाता, रजिस्टर-II, पंजी -II खेसरा, खतियान Jharbhoomi Jharkhand पोर्टल पर कैसे देखे?
अधिकृत झारभूमि पोर्टल पर जाये
अपना खाता तथा खसरा/खतौनी की जानकारी निकालने के लिये Jharbhoomi Jharkhand पोर्टल का इस्तेमाल करे। इसका इस्तेमाल करके आप खाता, खेसरा, रजिस्टर – ll और जमीन की अन्य कामो के लिये कर पायेंगे।
Go to Jharbhoomi Homepage >
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in
Step 1 – Land Records चुने –
- अपना खाता देखें ✔
- रजिस्टर-II देखे
- खता एंव रजिस्टर-II देखे
- पंजी-II खेसरा वार विवरण
- खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे
अधिकृत Jharbhumi पोर्टल पर जाने के बाद आपको उपर दिए गए land record झारखण्ड में से आप को जो चाहिए उस पर क्लिक करे आप के पास जमीन की जो जानकारी है उस हिसाब से आप Land Records चुन सकते है।
उदाहरण के तौर पर हम Jhar bhoomi पोर्टल पर अपना खाता कैसे देखते है ये देखने वाले है सभी Land Records देखने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी है हमें केवल अलग जानकारी भरनी पड़ती है और हमें उनसे अलग जानकारी मिलती है।
Step 2 – जिला चुने –
अपना खाता देखे पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड राज्य का नक्शा आ जायेगा आपकी जमीन जिस District में उस जिले पर आप क्लिक करदे।
Step 3 – अचंल (शहर) चुने –
जिला चुनने के बाद उस जिले के अचंल का नक्शा दिखेगा अब उस में से आप को जहा आपकी जमीन है वो अचंल चुनना है।
Step 4 – जानकारी भरे और विकल्प चुने –
जिला और अंचल चुनने के बाद आपको हल्का (Halka) और किस्म जमीन चुनना है दि गई सूचि में से आपको अपना हल्का चुनना है अगर आपको हल्का पता नहीं है तो नील कलर के i बटन पर क्लिक करके आप अपना हल्का पता कर सकते है उसके बाद किस्म जमीन चुने।
Apna Khata खोजने के लिए आपको कुछ विकल्प दिए जायेंगे जमीन की जो भी जानकारी आपके पास है उस हिसाब से आप विकल्प चुने और वह जानकारी भरे निचे हमने खोजने के विकल्प बताये है।
- मौजा के समस्त खाता को नामानुसार देखे
- मौजा के समस्त खाता को खेसरा संख्या के अनुसार देखे
- खाता संख्या से देखे
- खाताधारी के नाम से देखे
विकल्प चुनकर जानकारी भरने के बाद खाता खोजे पर क्लिक करे।
Step 5 – अपना अभिलेख ढूंढे –
आपके ने जो जानकारी भरी है उस हिसाब से स्क्रीन पर कुछ अभिलेख (Land Records) की सूचि आ जाएगी आपको अपना अभिलेख पहचानना है और उसके आगे दिये गए देखे बटन पर क्लिक करना है।
Step 6 – अभिलेख (Land Record) देखे –
आखिर में आपका Bhumi Jankari Jharkhand (Bhulekh Jharkhand) आ जायेगा इसमें आपको जमीन की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप कॉपी भी निकाल सकते है।
झारभूमि झारखंड पोर्टल पर नये उपयोगकर्ता Register कैसे करे?
झारभूमि पोर्टल पर कुछ सर्विसेस के लिये आपको रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है जैसे की Mutation और Ameen बाकि अन्य सर्विसेस आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी इस्तेमाल कर पायेंगे।
Go to Jharbhoomi Homepage > ऑनलाइन आवेदन > Registration
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Operater/UserRegister
रजिस्टर करने के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन इस सर्विस को चुनना है यहाँ पर अपनी Personal Information और Address Details दर्ज करकर Register Now बटन पर क्लिक करे।
झारभूमि झारखंड पोर्टल पर Login कैसे करे?
अगर आप झारभूमि पोर्टल के पुराने यूजर है तो अपना Username और Password दर्ज करे और Login करले।
Go to Jharbhoomi Homepage > ऑनलाइन आवेदन
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Operater/UserLogin
लॉगिन करने के लिए अपना ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज करे बादमे कॅप्टचा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हो तो Reset Password बटन पर क्लिक करे और नया पासवर्ड बना ले।
Jharbhoomi Jharkhand: ऑनलाइन आवेदन (Mutation) कैसे करे?
Go to Jharbhoomi Homepage > ऑनलाइन आवेदन
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Operater/UserLogin
Step 1 – Registration/Login –
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको अपना Personal Details और Address Details दर्ज करके Registration करना है उसके बाद User ID और Password का इस्तेमाल करके Login करना है।
Dashboard पर Login करने के बाद आपको सामने दिये गये तीन विकल्प दिखेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन >
- Online Mutation ✔
- DCLR Appeal
- Land Demarcation
अपना जिला और तहसील चुने बाद में जिसके लिये आप आवेदन करना चाहते हो वह विकल्प चुने उदाहरण के लिए हम ऑनलाइन म्युटेशन यह विकल्प चुन रहे है।
Step 2 – जानकारी भरे –
अब Mutation Application खुल जायेगा इसमें आपको सामने दी गई जानकारी दर्ज करनी है।
- Applicant Details
- Buyer Details
- Seller Details
- Plot Details
- Upload Document
उपर की सभी जानकारी भरने के बाद अपना आवेदन Submit कर दे अब आपका आवेदन सबमिट हो चूका है ।
Step 3 – Get Receipt –
इसके बाद आप अपने आवेदन की जानकारी और रिसीप्ट देख सकते हो उसके लिए Get Receipt पर क्लिक करे।
आपको Receipt मिल जायेगी इसमें मौजूद जानकारी का इस्तेमाल आप अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिये कर पायेंगे।
Jharbhoomi Jharkhand: म्युटेशन/जमीन मापी (Mutation & Land Demarcation) आवेदन स्थिति कैसे देखे?
Go to Jharbhoomi Homepage > आवेदन स्थिति
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ApplicationStatus
आवेदन स्थिति पर क्लिक करने के बाद नक़्शे में से अपना जिला और तहसील चुने उसके बाद Mutation या फिर Land Demarcation इन में से कोई एक विकल्प चुने अब वर्ष सत्र चुने और खोजने के लिये जो भी पर्याय है उनकी जानकारी दे बाद में Search बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आवेदन की स्थिति की जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी।
Jharbhoomi Jharkhand: भू नक्शा (Bhu Naksha) कैसे देखे?
Go to Jharbhoomi Homepage > भू-नक्शा
Page – jharbhunaksha.jharkhand.gov.in
झारखंड राज्य का भू नक्शा देखने के लिये आपको Jharbhunaksha इस पोर्टल पर जाना होगा यह पोर्टल जमीन का नक्शा यानि भू नक्शा प्रदान करने हेतु बनाया गया है।
Jharbhunaksha पोर्टल पर आने के बाद आपको अपनी जमीन जिस भी जगह है जी सूचि में से चुनना है बाद में चुनी गयी जगह की जानकारी आपको Plot Info में मिलेगी और उसी के साथ Map का Preview भी आपको दिखेगा यहाँ आपको इस जानकारी की जाँच करनी है और Map Report इस बटन पर क्लिक कर देना है।
Map Report में आपको चुने गये Plot का नक्शा और अन्य जानकारी मिल जायेगी अब आपको रिपोर्ट चुनकर Show Report pdf इस बटन पर क्लिक करना है।
आखिर में अब आप अपना भू नक्शा pdf फाइल में Download कर सकते है या फिर Print भी कर सकते है ।
Jharbhoomi Jharkhand: भूमि बैंक (Land Bank) का विवरण कैसे देखे?
Go to Jharbhoomi Homepage > भूमि बैंक
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/NewlandBank
भूमि बैंक के विवरण में आपको भूमि से संभंधित झारखंड राज्य के सभी जिल्हो का वर्गीकरण दिखेगा भूमि बैंक के पेज पर आने के बाद Summary of Land Bank के निचे आपको दो पर्याय दिखेंगे हिंदी और English उसमे से जो भाषा आपको समझती है उसपर क्लिक करे।
उसके बाद आपके सामने भूमि बैंक का जिल्हावार विवरण आ जायेगा यहाँ पर विवरण डाउनलोड करने के लिये आपके जिले के सामने दिये गए pdf आइकॉन पर क्लिक करे।
झारभूमि झारखंड भू लगान Online
अब आप झारभूमि झारखंड में अपने भू लगान से संभंधित सेवाओ का ऑनलाइन लाभ उठा सकते है।
भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करे और रजिस्टर ll, बकाया, पिछला भुगतान कैसे देखे?
Go to Jharbhoomi Homepage > Online Lagan
Page – jharbhulagan.jharkhand.gov.in
ऑनलाइन भू लगान का भूगतान करना हो या फिर रजिस्टर ll, बकाया, पिछला भुगतान देखना हो सभी के लिए एक जैसे ही प्रक्रिया है तो हम यहाँ ऑनलाइन भू लगन का भुगतान कैसे करे यह देखने वाले है।
Step 1 – खोजे और चुने –
सबसे पहले आपको अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा चुनना है उसके बाद आपको कई विकल्प दिए जायेंगे जिससे आप अपना पंजी ll का विवरण खोज पायेंगे इसमें से कोई भी विकल्प चुनकर जानकारी दर्ज करे आखिर में सुरक्षा कोड डालकर खोजे बटन पर क्लिक करे।
बादमे आपके सामने चुनी गयी जगह के सभी विवरण की सूचि आ जायेगी उसमे से अपने विवरण के सामने दिये गए देखे बटन पर क्लिक करे।
Step 2 – जानकारी जाँचे –
यहाँ पर आपके सामने पंजी ll, प्लॉट और लगान का विवरण खुल जायेगा इस में दी गयी जानकारी की जाँच करे और बकाया देखे बटन पर क्लिक करे।
Step 3 – कुल बकाया राशि देखे –
अब आपके सामने कुल बकाया राशि और अन्य जानकारी आ जायेगी इस राशि का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे इस बटन पर क्लिक करे।
Step 4 – भुगतान करे –
आखिर में भुगतान विवरण की जाँच करे और भुगतान करे इस बटन पर क्लिक करे बादमे अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान करे।
भुगतान की स्तिथि कैसे देखे?
Go to Jharbhoomi Homepage > Online Lagan > भुगतान की स्थिति देखे
Page – jharbhulagan.jharkhand.gov.in/dv_pending_receipt
अगर आपने ऑनलाइन भुगतान कर दिया है और आपको को दिक्कत आ रही है तो आप अपने भुगतान की स्थिति देख सकते है उसके लिए Transaction ID दर्ज करे और Verify बटन पर क्लिक करे।
Jharbhoomi Contact Details – Helpline Number
Department of Revenue, Registration and Land Reforms Government of Jharkhand Contact No – +91 0651-2446066 Email : dolrjh[at]gmail[dot]com |
Visit Jharbhoomi Portal –> | jharbhoomi.nic.in |
State Wise: Land Records
आप झारखंड में अपने जमीन की जानकारी देकर ऑनलाइन लैंड रिकार्ड्स प्राप्त कर सकते है |
अब आप झारखंड में Online Lagan इस सर्विस का इस्तेमाल करके जमीन के भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |