MP Bhulekh 2024 – खसरा/खतौनी नकल , भू नक्शा Online देखे

MP Bhulekh (मध्य प्रदेश) – खसरा/खतौनी (बी-१), भू-नक्शा और अन्य जमीन रेकॉर्ड्स ऑनलाइन देखे |

मध्य प्रदेश सरकार ने जिले के सभी एमपी भूअभिलेख (MP Bhu Abhilekh) को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब आप घर बैठे ही अपनी जमीन का एमपी भूलेख नक्शा, समग्र आईडी और अन्य जानकारी Land Record MP हासिल कर सकते हैं।

एमपी भुलेख पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न भूमि सेवाओं को Bhulekh MP से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा आप महाभूमि और AP मीभूमि पर भी अन्य लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन निकाल सकते है |

पोर्टलMP Bhulekh
(MP Land Record)
के लियेMP Khasra, Khatauni (B-1),
Map (Free Naksha) and Dmand Note
of Ownership Transfer
द्वारा लॉन्च किया गयाGovernment of Madhya Pradesh
के द्वारा प्रबंधितCommissioner Land Records
of Madhya Pradesh

Land Services Available on MP Bhulekh

  • Free Services >
    • साधारण भू-अभिलेख (खसरा/खतौनी)
    • साधारण भू नक्शा नक्शा (Village Map) ✔
    • आबादी अधिकार अभिलेख ✔
    • व्यपवर्तित भूमि-राजस्व भुगतान
    • दृष्टि बंधक (Hypothecation)
    • व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case) ✔
    • अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document)
    • RCMS आर्डर
    • ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details) ✔
    • भूमि बंधक (Land Mortgage)
    • कृषि भूमि राजस्व विभाग
    • DS दस्तावेज़ खोजें
    • दस्तावेज़ खोजें
    • जमानत विवरण खोजें
    • CERSAI खोजें
  • Paid Services >
    • प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download)
    • प्रमाणित भू नक्शा नक्शा (Certified Copy of Village Map) ✔
  • राजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy)
  • अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy)
  • भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu-Adhikar Pustika) ✔
  • व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
  • भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment) ✔
  • वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) ✔
  • भूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC) ✔
  • MP Bhulekh Contact Details ✔
  • Other Land Services
  • समग्र आईडी कार्ड (Samagra ID Portal)

भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा, खतौनी) एमपी भूलेख पर Online कैसे देखे?

अधिकृत MP Bhulekh पोर्टल पर जाये

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के MP Bhulekh यानि Madhya Pradesh Bhulekh वेबसाइट पर चले जाना है | इस वेबसाइट पर आप भू अभिलेख प्रतिलिपि, एमपी भूलेख खसरा खतौनी mp, बी 1 खसरा ऑनलाइन, ग्राम नक्शा और जमीन की अन्य सेवाओ के लिये Online आवेदन कर सकते है तथा अपना एमपी भूलेख डाउनलोड कर सकते है |

MP Bhulekh Portal
Official Website of MP Bhulekh Madhya Pradesh (mp.bhulekh.gov.in free Services/Paid Services)

Go to MP Bhulekh Homepage >

Page – mpbhulekh.gov.in

Step 1 – Registration/Login –

MP भूलेख पोर्टल अब अपडेट हो गया है यह बिलकुल नई वेबसाइट की तरह बन चूका है | तो अब आपको खसरा,खतौनी देखने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा बिना रजिस्ट्रेशन के भी आप खसरा खतौनी देख सकते है लेकिंग Digitally Signed लैंड रेकॉर्ड्स के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना ही होगा |

अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है उसके बाद आपके ईमेल पर आपको पासवर्ड भेजा जायेगा उसका इस्तेमाल करके आपको एमपी भूलेख पर लॉगिन करना है |

Step 2 – Select Land Services – >(भू-अभिलेख प्रतिलिपि) –

Login करने बाद आपके सामने जमीन की कई सेवाए आ जाएगी इसमें से आपको भू-अभिलेख प्रतिलिपि (MP BhuAbhilekh) इस विकल्प को चुनना है |

Step 3 – Select Land Record and Enter Details –

आपके सामने आवेदन का प्रकार चुनने के लिए कुछ विकल्प दिए जायेंगे दी गई सूचि में से आपको उसे किसी एक को चुनना है | निचे दिये गये विकल्प आपको दिये जायेँगे |

  • अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि
  • खसरा की प्रतिलिपि
  • खतावार खसरा की प्रतिलिपि
  • नक्शा की प्रतिलिपि
  • बी-१ की प्रतिलिपि

आपको जो भी MP Land Record का आवेदन करना है उसे चुनिए और आपकी जमीन जिस भी जगह है उसका तहसील चुने MP राज्य की और जगह सूचि में से चुनिये | Land Record खोजने के लिए आपको भू-स्वामीखसरा संख्या और प्लॉट संख्या ये तीन विकल्प दिए जायेंगे इन में से जो भी जानकारी आपके पास है जैसे खसरा खतौनी नाम अनुसार MP Bhulekh land record के ऑनलाइन विकल्प को चुनिए जानकारी भरे और विवरण देखे बटन करे |

Step 4 – खसरा विवरण चुनिए और आवेदन करे –

आपने जो भी जानकारी दी है उस हिसाब से  खसरा विवरण की सुचि आ जाएगी उसमे आपको अपना खसरा विवरण चुनकर खसरा जोड़े पर क्लिक करे उसके बाद आवेदन करे इस बटन करे |

Step 5 – View Land Record –

आपने जो भी land record मध्यप्रदेश भू अभिलेख चुना था वो अब आ जायेगा | खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन अब आप जमीन तथा उसके मालिक जानकारी देख सकते है | प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप Khasra Khatauni MP की प्रतिलिप भी निकल सकते है |


भूलेख नक्शा (Village Map) की Certified Copy डाउनलोड कैसे करे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > ग्राम नक्शा (Village Map)

भू नक्शा एमपी (Village Map) देखने के लिये आपको MPBhulekh के Geo Portal पर जाना होगा यह पोर्टल केवल ग्राम नक्शा प्रदान करने के लिए बनाया गया है | ग्राम नक्शा के पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने General Information की जानकारी आ जाती है उसमे दी गई जानकारी आपको ग्राम नक्शा का खसरा यानि Bhu Naksha MP डाउनलोड करने के लिये काम आयेगी तो इसे ध्यान से पढ लेना |

Step 1 – Registration and Login –

अगर आप Geo Portal पर पहली बार आये हो तो Registration आपको करना होगा जो आप कुछ बुनियादी जानकारी देकर कर सकते है और इसके अलावा अगर आपके पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हो तो Username और Password डालकर Login करले |

Geo Portal MP Bhulekh Naksha
Geo Portal Madhya Pradesh (Webgis MP)

Step 2 – Select Village (गांव चुने) –

लॉगिन करते ही आपके सामने मध्य प्रदेश राज्य का भूलेख mp नक्शा आ जायेगा उसके बाजु में ही सर्च करने के लिए आपको विकल्प दिये जायेंगे | इसमें से आपको अपना जिला, तहसिल, गांव चुनना है और View बटन पर क्लिक करदे | अब आपके सामने summary आ जायेगी जहा पर आपको बता जायेगा की हर एक गांव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको ५,१०० रुपये चार्जेस देने होंगे आपको जिस काम हेतु ये नक्शा चाहिये वह उद्देश्य आप डालकर Proceed to Payment पर क्लिक करे और फीस भर दे |

फीस भरने के बाद आप ग्राम नक्शा webgis map (Village Map) डाउनलोड कर पायेंगे | mp.bhulekh.gov.in free naksha भी आप देख सकते है |

Notes –

  • MP Bhulekh Naksha पर फ्री नक्शा भी उपलब्ध है औ भी आप देख सकते है |
  • ग्राम नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको हर एक गांव के लिये (Per Village) ५,१०० रुपये फीस देनी होंगी |
  • उपयोगकर्ता एक दिन में केवल एक जिले के गांवों को डाउनलोड कर सकता है |
  • अगर आप कोई समस्या का सामना कर रहे है तो [email protected] इस ईमेल पर आप Geo Portal से संपर्क कर सकते है |

भूलेख नक्शा (Free Naksha) कैसे देखे?

Go to MP Bhulekh Homepage > भू-भाग नक्शा (Land Parcel Map)

फ्री भूलेख नक्शा देखने के लिये आपको MP Bhulekh पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरुरत नहीं है बिना रजिस्ट्रेशन के भी आप Free Naksha देख सकते है |

उसके लिए आपको MP Bhulekh Khasra पोर्टल के होमपेज पर जाकर भू-भाग नक्शा (Land Parcel Map) इस विकल्प को चुनकर Yes पर क्लिक करे |

अब अपना जिला, तहसिल और गांव को चुने | उसके बाद आपके सामने चुने हुई जगह का नक्शा आ जायेगा |

mp.bhulekh.gov.in free naksha
mp.bhulekh.gov.in free naksha

ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details) कैसे देखे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details)

उपभोगकर्ता ने एम पी भूलेख पोर्टल पर जो भी ट्रांज़ैक्शन की है उसकी जानकारी वह खसरा या फिर आवेदन संख्या के द्वारा आप खोज सकता है |

ट्रांज़ैक्शन विवरण खोजने के लिए खसरा संख्या या फिर आवेदन संख्या इन में से कोई भी एक विकल्प चुने | बादमे अपना जिला तहसील और गॉव चुने और संख्या दर्ज करे Captcha सुलझाकर विवरण देखे बटन पर क्लिक करे |

Transaction Details

ट्रांज़ैक्शन विवरण में आपके सामने आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी जैसे की LGD कोड, आवेदन संख्या/दिनांक, सेवा का प्रकार, स्थिति और अन्य जानकारी।

Transaction Details View

भू-अधिकार पुस्तिका के लिये आवेदन कैसे करे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > भू-अधिकार पुस्तिका

भू-अधिकार पुस्तिका देखने के लिये आपको भू-भाग यूनिक आईडी, ULPIN संख्या और भूमि स्वामीय आईडी जरुरत पड़ेगी यह नहीं भी है तो इसके बगैर भी आप भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त कर सकते है |

उसके लिये अपना जिला, तहसील और गांव चुने | बाद में आप भू-स्वामी, खसरा संख्या और प्लाट संख्या इन तीनो मै से कोई एक दर्ज करे और विवरण देखे बटन पर क्लिक करे |

अब खसरे और उसके भू-स्वामियों की जानकारी आ जायेगी | यहा पर भू-स्वामी का चयन करे और जोड़े बटन पर क्लिक करे | आखिर में आवेदन करे इस बटन पर क्लिक करे |


भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment) कैसे करे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > भू राजस्व भुगतान

भू राजस्व भुगतान करने के लिये अपना जिला, गांव, तहसील और भूमि प्रकार चुने | उसके बाद भू स्वामी या खातावार की जानकारी भरे और विवरण देखे इस बटन पर क्लिक करे |

उसके बाद खसरो की सूचि आ जायेगी इसमें से अपने खसरो का चयन करे और भुगतान करे इस बटन पर क्लिक करे |

आखिर में कोई भी Payment विकल्प चुने और भुगतान कर दे |


आबादी अधिकार अभिलेख कैसे देखे?

Go to MP Bhulekh Homepage > आबादी अधिकार अभिलेख

आबादी अधिकार अभिलेख देखणे के लिये अपना जिला, तहसील, और गांव चुने । आपको यह अभिलेख खोजने के लिये तीन पर्याय दिये जायेंगे भू-स्वामी, ब्लॉक संख्या और प्लॉट संख्या इन मेसे कोई एक पर्याय चुनकर जाणकारी दर्ज कारे । बादमे कॅप्टचा सुलझाकर विवरण देखे बटण पार क्लिक करे ।

Aabadi Abhikar

अब आपके सामने भू-स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण आ जायेगा इसमे अपनी जाणकारी पहचाने । उसके बाद देखे आयकॉन पर क्लिक करे ।

Adhikar Abhilekh

व्यवहार न्यायलय प्रकरण (Civil Court Case) कैसे खोजे?

Go to MP Bhulekh Homepage > व्यवहार न्यायलय प्रकरण (Civil Court Case)

आप एम पी भूलेख पोर्टल पर व्यवहार न्यायालय केस की जानकारी ऑनलाइन खोज सकते है | उसके के लिये अपना District, Tehsil, Village चुने उसके बाद आपको खोजने के लिए दो पर्याय दिए जायेंगे LandOwner और Khasra No. इनमे से कोई एक चुनकर जानकारी दे और कॅप्टचा सुलझाकर View Details बटन पर क्लिक करे |

आखिर में आपके सामने चुने गई जानकारी के हिसाब से व्यवहार न्यायालय केस Civil Court Case की जानकारी आ जायेगी |


भू-स्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC) कैसे करे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > भूमिस्वामी आधार (E-KYC)

एमपी भुलेख पोर्टल पार लॉगिन करणे के बाद आपको तुरंत भूमी स्वामी आधार KYC करणे के का पॉपअप आ जायेगा । अगर नाही आया तो भूमिस्वामी आधार E-KYC इस सर्विस को चुने ।

Bhumi Swami Aadhar E-KYC

भूमीस्वामी आधार KYC करणे के लिये अपने जमीन कि जगह कि जाणकारी देकर विवरण देखे बटण पर क्लिक करे । बादमे आपके सामने भूमी स्वामी ओ कि सूची आ जायेगी उसमे से भूमी स्वामी का चयन करके E-KYC (भू-स्वामी) बटण पर क्लिक करे ।

अब आपको भूमी स्वामी कि आधार संख्या दर्ज करणी है और ओटीपी जेणेरेट करे बटण पर क्लिक करे बादमे आपको उस आधार से संलग्नित नंबर पर एक OTP आ जायेगा उसे दर्ज करके जमा करे बटण पर क्लिक करे ।


वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) कैसे करे?

Go to MP Bhulekh Homepage > Dashboard > वॉलेट रिचार्जे (Wallet Recharge)

एमपी भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद Dashboard में वॉलेट रिचार्ज इस सर्विस को चुने | अब राशि डालकर Submit बटन पर क्लिक करे बादमे आपके स्क्रीन पर क्या आप वॉलेट रिचार्ज करना चाहते है ऐसा पॉपअप आ जायेगा तब OK बटन पर क्लिक करे |

wallet recharge

अब आपको वॉलेट रिचार्ज करने के लिए कई विकल्प दिये जायेंगे उनमे से कोई भी एक चुनकर राशि का भुगतान करे और आपका वॉलेट रिचार्ज हो जायेगा |


MP Bhulekh Contact Details – Helpline Number

आयुक्त भू-अभिलेख
मोती महल, ग्वालियर, मध्यप्रदेश – 474007
टोल फ्री नंबर –
18002336763, 07554000340
ईमेल –
clrgwa[at]mp[dot]nic[dot]in
HelpDesk No. (10AM-6PM) :
0755-4291604, 0755-4289968, 0755-4295303
E-MAIL :
support[dot]gis[at]begl[dot]org[dot]in

Visit Bhulekh MP Portal –>mpbhulekh.gov.in

State Wise: Land Records

UP Bhulekh
(Uttar Pradesh)
Bhulekh Bihar
(Bihar Bhumi)
Jamabandi
(Haryana)
AnyRoR
(Gujarat)
Apna Khata
(Rajasthan)
Jamabandi
(Punjab)
Jharbhoomi
(Jharkhand)
Mahabhulekh
(Maharashtra)
Bhulekh Odisha
(Orissa)
CG Bhuiyan
(Chhattisgarh)
Bhulekh UK
(Uttarakhand)
Himbhoomi
(Himachal Pradesh)
Dharitree
(Assam)
Banglarbhumi
(West Bengal)
Patta Chitta
(Tamil Nadu)
Meebhoomi
(Andhra Pradesh)
TS Dharani
(Telangana)
e Rekha
(Kerala)
Bhoomi RTC Online
(Karnataka)

मध्यप्रदेश ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकाले?

मध्यप्रदेश में जमीन की खसरा/खतौनी यानि भू अभिलेख प्रतिलिपि आप खसरा नंबर, प्लाट नंबर या फिर भूमिस्वामी के नाम से ऑनलाइन निकाल सकते है |

मध्य प्रदेश में जमिन का नक्शा कैसे निकाले?

मध्यप्रदेश में आप जमीन के नक़्शे की साधारण (Free) और प्रामाणिक (Certified) प्रतिलिपि निकाल सकते है |

Leave a Comment

error: